आज सबसे पहले हम आपको अन्नदाता शब्द का असली मतलब बताएंगे. क्योंकि.. ये एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही हमारे दिमाग में एक ऐसे ''किसान'' की छवि बनती है, जो इस देश के लोगों का पेट भरने के लिए कड़े संघर्षों में अपना जीवन बिता देता है और उसके साथ ना तो ''बाज़ार'' न्याय कर पाता है और ना ही सरकारें न्याय कर पाती हैं. देखें 'ब्लैक & व्हाइट'.