जब से संबल की जामा मस्जिद और अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे मंदिर होने का दावा अदालत में पहुंचा है और यहां ASI द्वारा सर्वे कराने की मांग उठ रही है. इस बीच दो रिपोर्ट सामने आई हैं, जो 150 साल पहले ASI ने तैयार की थी. ये रिपोर्ट ASI के उस समय के फर्स्ट असिस्टेंट, CARLLEYLE ने तैयार की थी. देखें सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट की वीकेंड एडिशन.