scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: तालिबान सरकार का 9/11 की बरसी पर शपथ, अमेरिका का अपमान?

एंकर चैट: तालिबान सरकार का 9/11 की बरसी पर शपथ, अमेरिका का अपमान?

कल 9/11 अटैक यानी अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी है. इस बड़े मौके पर क्या तालिबान ने अमेरिका के जख्म पर नमक छिड़कने का पूरा प्लान बना लिया है? कल जब अमेरिका 9/11 आतंकवादी हमले की बरसी पर शोक मनाएगा. तब हो सकता है कि तालिबान..अफगानिस्तान में बीस साल बाद दोबारा सरकार बनाने का जश्न मनाए. ऐसी खबरें भी आई हैं कि तालिबान ने 9/11 अटैक की बरसी पर अपनी सरकार के शपथ ग्रहण करने की तैयारी कर ली है. अगर ये सही है तो तालिबान ने ये प्लान अमेरिका के जख्मों को कुरेदने के लिए ही बनाया होगा. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement