लखीमपुर खीरी में नाराज किसान फिलहाल मान गए हैं, लेकिन सियासत है कि खत्म नहीं हो रही है. देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. साथ ही यूपी की सियासत में जगह तलाश रहे असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि वो लखीमपुरी खीरी जाएंगे. ऐसे में सवाल ये कि कहीं ऐसा तो नहीं कि विपक्ष को लखीमपुर खीरी में मौका दिख रहा है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.