अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. इस हमले ने गृह मंत्रालय को भी अलर्ट किया है. गुरुवार को गृह सचिव राजीव गौबा ने सीआरपीएफ के डीजी भटनागर से कल के हमले पर पूरी रिपोर्ट ली है. ये हमला प्रधानमंत्री मोदी के SCO समिट में हिस्सा लेने के एक दिन पहले हुआ है, जहां आतंकवाद पर बातचीत होनी है. लेकिन वहां मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बेनकाब करें ये अब जरूरी हो गया है. सवाल है कि क्या बालाकोट से भी नहीं सुधरा पाकिस्तान? इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.