पूरा विपक्ष एकजुटता के विमान में सवार होकर 2019 के लिए जीत के ख्वाबों के आसमान में कुलाचें भरने लगा. उसके बाद आनन-फानन में कांग्रेस ने खुद को विपक्षी एकता का इंजन बना लिया और राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार. क्या राहुल के भरोसे विपक्ष पीएम मोदी को चुनौती दे पाएगा?