scorecardresearch
 
Advertisement

‘दरक’ गए विपक्षी एकता के दावे? क्यों ‘गैरों’ ने भी दिया मोदी का साथ...

‘दरक’ गए विपक्षी एकता के दावे? क्यों ‘गैरों’ ने भी दिया मोदी का साथ...

मोदी राज में जो करिश्मा बुना जाता है, उसमें विपक्ष भी एक हिस्सा होता है. यही वजह है कि राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए की ओर से जेडीयू उम्मीदवार हरिवंश ने कांग्रेस प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद को करारी मात दी. विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या होने की बाद कांग्रेस का चुनाव हार जाना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisement
Advertisement