समंदर में माल ढोने वाले जहाज़, या सैनिकों के युद्धपोतों पर हमले को लेकर, हम अक्सर ही हूती विद्रोहियों का नाम सुनते रहते हैं. हूती विद्रोहियों की समस्या से न सिर्फ एशिया के देश, बल्कि यूरोपियन देश और अमेरिका भी चिंतित नजर आता है. आइए, इस वीडियो में जानते हैं हूती विद्रोहियों के बारे में.