भारत और ईरान के बीच एक अहम डील हो गई है. अगले 10 सालों तक चाबहार पोर्ट के प्रबंधन के लिए भारत ने ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कदम को एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिसके बड़े क्षेत्रीय प्रभाव होंगे. इससे साउथ एशिया से सेंट्रल एशिया के बीच ईरान के रास्ते एक नया ट्रेड रूट खुलेगा. आइए जानते हैं और क्या खास है इस समझौते में.