कतर की सरकारी एयरलाइन ने Sama 2.0 को पेश किया है, जो एक AI बेस्ड डिजिटल ह्यूमन कैबिन क्रू है. Web Summit Qatar के दौरान Qatar Airways ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एयर होस्टेस का डेमो दिया था. ये कैबिन क्रू ह्यूमन एयर होस्टेस को रिप्लेस नहीं करेंगी, बल्कि इसे एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर एयरक्राफ्ट में रखा जाएगा.