scorecardresearch
 
Advertisement

Gmail में आया पॉलिश फीचर, जानें हफ्ते के बड़े AI अपडेट्स

Gmail में आया पॉलिश फीचर, जानें हफ्ते के बड़े AI अपडेट्स

गूगल ने जीमेल के लिए एक नए फीचर को रीलिज किया है, ये फीचर जेमिनाइ से पावर्ड है. इस फीचर का नाम पोलिश है. ये जीमेल के Help me write feature में एक नया फीचर है, ये रफ नोट्स के बैसिस पर complete formal email drafts जनरेट कर सकता है. कंपनी का कहना है कि ये वैब और मोबाइल डिवाइसिस दोनों पर अवेलबेल होगा. ये फीचर जेमिनाई एआई के पैड सब्सक्राइबर्स के लिए ही अवेलेबल है.

Advertisement
Advertisement