Ola के फाउंडर भविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक बड़ा एलान किया है. krutrim को MoveOS5 operating system के पार्ट के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में इंटीग्रेट किया जाएगा। इसे अक्टूबर के आखिर तक बीटा version में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वो एआई चिप सेक्टर में भी कदम रख रही है. देखें वीडियो.