दिल्ली सरकार यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए आधुनिक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, ITS लागू करने जा रही है. इस सिस्टम के तहत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड हाई रेज्योलूशन कैमरों की सहायता से 24 घंटे राजधानी की सड़कों की निगरानी की जाएगी. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान भेजा जाएगा. दिल्ली परिवहन विभाग इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी कर रहा है.