लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में जोरदार चुनावी प्रचार मे जुटी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चाथिवु द्वीप का मुद्दा उठाकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं. इस वीडियो में बात करते हैं कच्चाथिवु द्वीप विवाद और इससे जुड़े इतिहास की.