scorecardresearch
 
Advertisement

अबतक नहीं खेला एक भी ODI मैच, अब MI के टॉप ऑर्डर में शामिल; जानें कौन हैं नमन धीर

अबतक नहीं खेला एक भी ODI मैच, अब MI के टॉप ऑर्डर में शामिल; जानें कौन हैं नमन धीर

रविवार की रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के इशान किशन पहले ही ओवर में आउट हो गए. तब नमन धीर तीसरे नंबर पर खेलने उतरे. ये धीर के पेशेवर करियर का छठा टी20 मैच था. ऐसे में सवाल है कि वो आईपीएल में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे नंबर पर खेलने वाले नमन धीर कौन हैं?

Advertisement
Advertisement