आईबीएम ने कहा है कि एक प्रोटोटाइप "मस्तिष्क जैसी" चिप आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस को ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट बना सकती है. बता दें कि AI सिस्टम को ऊर्जा देने वाले कंप्यूटरों से भरे गोदामों को लेकर उत्सर्जन पर चिंताएं जाहिर की गई हैं. एसोसिएटेड प्रेस ने AI के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. WIPRO ने IIT दिल्ली संग AI को लेकर एक अहम साझेदारी की है.