scorecardresearch
 
Advertisement

तानाशाही और गृह युद्ध का अंत, लेकिन सीरिया में अब आगे क्या होगा? समझिए

तानाशाही और गृह युद्ध का अंत, लेकिन सीरिया में अब आगे क्या होगा? समझिए

सीरिया के इतिहास में रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. 13 साल का संघर्ष रंग लाया, बशर अल-असद की तानाशाह सत्ता का खात्मा हुआ, बीते पांच दशकों से एक ही परिवार के केंद्र में रही सत्ता की परिपाटी बदल गई. यह दिन न केवल 13 वर्षों से चले आ रहे विनाशकारी युद्ध का अंत है, बल्कि बशर अल-असद के 24 वर्षों के सत्तावादी शासन का भी अंत माना जा रहा है. असद के 24 साल के शासन और देश में 13 साल से चल रहे गृह युद्ध का अंत हो गया है. हालांकि जीत के इस जश्न के बीच दमिश्क के लोगों के दिलों-दिमाग में ये भी सवाल है कि सीरिया में अब आगे क्या होगा? आइए समझते हैं.

Advertisement
Advertisement