scorecardresearch
 
Advertisement

एलियन की ममी दिखाने के लिए मेक्सिको में लगी प्रदर्शनी, 1000 साल पुराना होने का दावा

एलियन की ममी दिखाने के लिए मेक्सिको में लगी प्रदर्शनी, 1000 साल पुराना होने का दावा

मेक्सिको में दो छोटे-छोटे ममी मिले हैं और देखने में लगता है कि ये किसी बाहरी दुनिया से आए एलियन हैं. एक यूएफओलॉजिस्ट ने ये दावा किया है. खुद को UFO एक्सपर्ट बताने वाले व्यक्ति जैमी मॉसन ने मेक्सिको के सरकारी मंत्रियों और आला अधिकारियों को भी ये दो ममी दिखाए हैं. उन्होंने कहा, ये एलियन के ममी हैं. आइए जानते हैं क्या हैं पूरी कहानी.

Advertisement
Advertisement