एक cybersecurity expert ने अनुमान जताया है कि artificial intelligence से चलने वाले रोबोट यूनाइटेड किंगडम की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर हमला करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि ये रोबोट कोविड-19 महामारी जैसे हालात पैदा कर सकते हैं. AI एंकर सना के साथ देखें खबरें.