त्रिपुरा में 828 छात्रों के HIV positive मिलने की खबर से हर कोई हैरान है. HIV संक्रमित 47 छात्रों की मौत भी हुई है. लेकिन ये सारे मामले अचानक से सामने नहीं आए हैं. त्रिपुरा सरकार की तरफ से स्पष्टिकरण दिया गया है कि ये आंकड़े पिछले 17 सालों के हैं, यानी अप्रैल 2007 से मई 2024 तक. आइए जानते है क्या है पूरा मामला, साथ ही ये भी जानेंगे कि त्रिपुरा में इतने छात्र HIV पॉज़िटिव कैसे हो गए.