अगर मुझे जरूरत हो तो मैं प्रलय ला सकता हूं, मैंने नफरत खत्म करने के लिए अवतार लिया है...' ये शब्द हैं हाथरस हादसे के बाद से फरार नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' के जो वह अपने अनुयायियों से सत्संग में कहता था. इतना ही नहीं बाबा खुद को अवतारी बताते हुए विरोधियों का पतन करने की बात भी करता था. भोजपुरी में देखें खबरें.