scorecardresearch
 
Advertisement

भोजपुरी बुलेटिन: Google ने दिया 60 लाख का पैकेज, जानें कौन है बिहार की अलंकृता?

भोजपुरी बुलेटिन: Google ने दिया 60 लाख का पैकेज, जानें कौन है बिहार की अलंकृता?

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने भागलपुर जिले की अलंकृता साक्षी को 60 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी दी है. साक्षी को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब मिली है. अलंकृता भागलपुर जिले के नवगछिया के सिमरा गांव की रहने वाली हैं, फिलहाल वह झारखंड के कोडरमा में रह रही हैं. जानकारी के मुताबिक, गूगल कंपनी में आने से पहले अलंकृता साक्षी दो साल बेंगलुरु में विप्रो कंपनी में, एक साल अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी में और एक साल सैमसंग हार्मन में काम कर चुकी हैं. यहीं से उनका चयन गूगल में हुआ. अलंकृता साक्षी की शादी मनीष कुमार से 8 दिसंबर 2023 को हुई थी.

Advertisement
Advertisement