वो ब्रह्मचारी हैं फिर क्यों एक मंदिर में उनकी प्रतिमा उनकी पत्नी की प्रतिमा के साथ स्थापित है. वो कपीश हैं फिर क्यों शास्त्रों में उनके नर होने का भी वर्णन भी है. उनका नाम जपने से भूत पिशाच भाग जाते हैं फिर क्यों तंत्र साधना में आता है उनका उल्लेख? ये यात्रा अध्यात्म की है लेकिन विज्ञान के पथ से. आइए हमारे साथ आज हनुमान जी की खोज पर. देखें- 'अद्भुत, अविश्वसनीय अकल्पनीय' का पूरा वीडियो.