वक्त से बड़ा कोई टीचर नहीं होता. जिंदगी हर रोज आपको जो पाठ पढ़ाती है. उन्हीं के जरिए हम जिंदगी में आगे बढ़ पाते हैं और सफल इंसान बनते हैं. जब हम जिंदगी का पाठ पढ़ना बंद कर देते हैं. या हम उससे भागना शुरू कर देते हैं. तभी हमसे गलतियां होती हैं.