सियासत पर आंदोलन भारी पड़ता है तो कभी आंदोलन सियासत पर. धर्म से बढ़कर कोई राजनीति नहीं और राजनीति से बढ़कर कोई धर्म नहीं. बीजेपी राजनीति के इसी रास्ते चली और फिर जो हुआ उसे देश ने देखा, समझा और अब जान रही है. धर्म की राजनीति का एक ऐसा ही स्याह सच अयोध्या है.