पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहा विवाद और बढ़ गया है. पंजाब में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने विभाग को ठीक से संभाल नहीं पाए. कैप्टन अमरिंदर ने पार्टी नेतृत्व से दो टूक कह दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से पंजाब और अन्य राज्यों में पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. अब पार्टी को उनमें या नवजोत सिंह सिद्धू में से किसी एक को चुनना होगा.