पंजाब से राज्यसभा सांसद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर हमला बोला है. प्रताप सिंह बाजवा ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को एक चिट्ठी लिखकर पंजाब में ड्रग्स के मामलों को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में रखी सीलबंद रिपोर्ट्स को खोलने और दोषियों पर कार्यवाही करने का निवेदन किया है. कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि इस मामले में ना तो भारत सरकार और ना ही पंजाब सरकार ठीक से पैरवी कर रहे हैं और इस वजह से जिन बड़े नामों का खुलासा पंजाब पुलिस की एसटीएफ की सील बंद रिपोर्ट में होना चाहिए वो नहीं हो पा रहा और ना ही केंद्र सरकार और ना ही पंजाब सरकार अपना पक्ष ठीक से हाईकोर्ट में रख रहे हैं.