कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वह ऐसे समय में वहां नहीं जाएं क्योंकि पाकिस्तान में, खासकर लाहौर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के हर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों पर पंजाब सरकार नजर बनाए हुए हैं और जांच के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जा रहा है.