कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में हालात लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चंडीगढ़ में 21 साल की कोरोना पॉजिटिव पायी गयी युवती से 3 और लोगों की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को युवती की मां, भाई और नौकरानी में भी वायरस की पुष्टि की गयी है. चारों कोरोना से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेशन में रखे जाने के निर्देश के बावजूद एक संदिग्ध महिला मरीज के गायब होने को लेकर पंजाब के मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सारे कोशिशें कर रही है. देखिये पंजाब आजतक.