देश में कोरोना के मामले 250 तक पहुंच चुके हैं. कोरोना से बचने के लिए हर सरकार, संस्था, सोसायटी अपने-अपने तरीके से काम कर रहे हैं. नोएडा में सोसोयटी में एंट्री के वक्त लोगों के शरीर का तापमान नापा जा रहा है. अहमदाबाद में लोग सोसायटी की लिफ्ट को हाथ ना लगाएं इसके लिए नायाब तरीका अपनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में विदेश से लौटे परिवार की वजह से पूरा मोहल्ला डर में है.असम के बिस्वनाथ से बीजेपी विधायक की तस्वीरें भी वायरल हो रही है. विधायक भारी भीड़ के साथ एक शॉपिंग सेंटर का उद्धाटन कर रहे हैं. मशहूर पर्यटक स्थल शिमला में पर्यटकों को आज सुबह 10 बजे तक शिमला छोड़कर जाने को कहा गया है. कौशांबी में नकली सेनिटाइजर बेचने वालों पर कार्रवाई हुई है. ताजा खबरों के लिए देखें सुबह-सुबह.
Novel coronavirus cases in India rose to 250 on Friday after 50 more people were infected with the fast-spreading virus in various parts of the country. State governments, non-profit organistaions, housing societies are following safety tips to avoid the spread of Coronavirus. Watch this report to know how your city is dealing with this epidemic.