पश्चिम बंगाल में इस बार कांग्रेस लेफ्ट और फुरफुरा पीरजादा अब्बास सिद्दकी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. लेकिन अब कांग्रेस में अब्बास सिद्दकी को लेकर आपसी मतभेद नजर आ रहे है. दरअसल वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी के इस फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि संप्रदायिकता के मसले पर हम चयनात्मक बिल्कुल नहीं हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर भी निशाना साधा है. जिसके जवाब में अधीर रंजन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अपने निजी फायदे के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ न करने की नसीहत दी. देखें वीडियो.