अलकायदा का नंबर 2 अल जवाहिरी काबुल में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है. अमेरिकी दूतावास के करीब बेहद सुरक्षित इलाके में जवाहिरी जिस मकान में रह रहा था उसे अमेरिकी ड्रोन से दागे गए हेलफायर मिसाइल ने निशाना बनाया. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इसकी पुष्टि कर दी है कि अल जवाहिरी मारा गया है और अमेरिका ने 9/11 का बदला ले लिया है. साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की पिन प्वाइंट इंटेलिजेंस पर कार्रवाई हुई है जिससे तालिबान बौखला गया है. उसने इसे दोहा समझौते का उल्लंघन बताया है. मगर वो आतंक को पनाह देने के लिए बेनकाब भी हो चुका है क्योंकि जिस मकान में जवाहिरी रह रहा था वो अफगानिस्तान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी का है.
Al Qaeda's number 2 Al-Zawahiri has been killed in a US drone strike in Kabul. A missile named 'Hellfire' fired from a US drone hit the house where Zawahiri was staying. US President Joe Biden has confirmed that the US has avenged 9/11. Watch Aaj Subah.