तांडव वेब सीरीज को लेकर विरोध की आग ऐसी भड़की कि वेब सीरीज की टीम ने अब बिना देर किए पहले तो माफी मांगी और फिर विवादित सीन हटाने का भरोसा दिया है. लेकिन देश में जिस तरह से संतों से लेकर जनता तक में गुस्सा भड़क रहा है उसको देखते हुए ये विवाद खत्म होता नहीं दिखता. अब इसमें सियासत का तड़का भी लग गया है. कई शहरों में फिल्म की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और कुछ जगहों पर FIR दर्ज होने की तैयारी है. देखें