दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल का एक और वीडिया आया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने तिहाड़ जेल का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें सत्येंद्र जैन खाना खाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "जनाब कह रहे है मुझे जेल में खाने को कुछ नहीं दिया जाता. मेरा वजन 28 किलो कम हो गया."
After the video of Aam Aadmi Party (AAP) minister Satyendar Jain getting a massage in a Tihar jail cell, Bharatiya Janata Party (BJP) has shared another video of Jain enjoying a sumptuous meal inside the cell. Watch.