पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में आज CCS और CCPA समेत चार कैबिनेट बैठकें हो रही हैं, जिनमें सैन्य कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है और सेना को खुली छूट देने की बात कही गई है. NIA की जांच में PoK में बैठे लश्कर आतंकी फारूक अहमद का नाम सामने आया है, जो OGW नेटवर्क चला रहा था. 4 कैबिनेट बैठकों में क्या होगा? देखें आज सुबह.