scorecardresearch
 
Advertisement

28 दिन बाद आर्यन खान को आजादी, 7 अक्टूबर से आर्थर जेल में बंद

28 दिन बाद आर्यन खान को आजादी, 7 अक्टूबर से आर्थर जेल में बंद

शनिवार को क्रूज ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्थर जेल से बाहर आएंगे. आर्यन 7 अक्टूबर को आर्थर जेल में कैद हुए थे. और बॉम्बे हाई कोर्ट के बेल देने के पहले दो बार अन्य कोर्ट ने आर्यन के बेल को रिजेक्ट किया था. 2 अक्टूबर से ही आर्यन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन, अब 28 दिनों के बाद आर्यन और खान परिवार को राहत मिलने वाली है. आर्यन को हाईकोर्ट ने एक लाख रुपये के बॉन्ड पर सशर्त बेल दी है. आर्यन के रिहाई को लेकर मन्नत के बाहर फैंस जुटे हैं. और घर को सजाया गया है. देखें वीडियो.

Aryan Khan will be released from jail on Saturday. From getting the bail order copy from the Bombay High Court to the release order. It was a hectic Friday for Aryan Khan's legal team. For the Khan family, the much-awaited reunion is delayed by a few hours but comes well in time to celebrate Diwali at home. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement