एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों से जम्मू-कश्मीर दहशत में है. आतंकियों ने 4 दिन में 4 आतंकी हमलों को अंजाम दिया है. डोडा में 2 अटैक हुए हैं, जिसमें 6 जवान घायल हुए. कठुआ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. यहां आतंकियों की गोली से एक जवानशहीद हो गया. देखें 'आज सुबह'.