भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने से कल रात 4 नवजातों की जान चली गई. जिस वार्ड में आग लगी वहां 40 नवजात भर्ती थे. आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जिनके बच्चे अस्पताल में भर्ती थे उनका बेहद बुरा हाल था. उन्हें ये तक पता नहीं चल पा रहा था कि उनके बच्चे की हालत क्या है. वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली पर दोतरफा मार पड़ रही है. प्रदूषण से बेहाल दिल्ली को डेंगू के डंक ने बीमार कर दिया है. कोरोना फिलहाल काबू में है मगर डेंगू बेकाबू होता जा रहा है. महज हफ्ते भर में दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या 11 सौ के पार चली गई है. देखें आज सुबह.
At least four children died after a fire broke out at the children's ward of Kamala Nehru Hospital in Madhya Pradesh's Bhopal on Monday. Meanwhile, A sharp increase seen in dengue cases among children in Delhi-NCR has been observed. More than 1100 of those were reported in October alone, the highest number recorded for the month in the last four years.