दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर ईडी का शिकंजा कसा है. ईडी की टीम संजय सिंह के सरकारी आवास की तलाशी ले रही है. शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का जिक्र है. चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा की सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात संजय सिंह ने ही कराई थी. बताया जाता है कि संजय सिंह कल रात महिला सशक्तिकरण के एक कार्यक्रम में शिरकत करने ताइवान जाने वाले थे लेकिन सरकारी मंजूरी ना मिलने की वजह से वो नहीं जा सके.
ED has tightened its grip on Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh in the Delhi liquor scam. ED team is searching the official residence of Sanjay Singh. Sanjay Singh is mentioned in the charge sheet of liquor scam. According to the charge sheet, it was Sanjay Singh who made Delhi liquor scam accused businessman Dinesh Arora meet CM Arvind Kejriwal.