scorecardresearch
 
Advertisement

भारी बारिश, तेज हवाएं, समुद्र में उफान, आ रहा बिपरजॉय महातूफान... देखें आज सुबह

भारी बारिश, तेज हवाएं, समुद्र में उफान, आ रहा बिपरजॉय महातूफान... देखें आज सुबह

आने वाले महातूफान से पश्चिम भारत में दहशत है. गुजरात में तूफान की उल्टी गिनती शुरू हो गई. कल गुजरात के तट से टकराने से पहले तूफान की आहट दिखने लगी है. गुजरात के समुद्र में लहरें हिलोरे मार रही हैं. तटीय इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तूफान गुजरात से गुजरने वाला है.

Advertisement
Advertisement