मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. विधानसभा उपचुनाव के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया तो बीजेपी आगबबूला हो गई. मायावती ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम कमलनाथ के पुतले फूंके जा रहे हैं, मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राजे के लिए प्रचार करने डाबरा पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी नेता इमरती देवी के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिससे तूफान मच गया. देखें आज सुबह में कमलनाथ के बयान पर जोरदार बहस.