सीमा हैदर से आज भी पूछताछ हो रही है. सीमा हैदर और सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह को ATS की टीम पूछताछ करने के लिए दोबारा ले गई है. बीती रात भी सीमा हैदर- सचिन से घंटों सवाल किए गए थे. पासपोर्ट से लेकर पाकिस्तान से आने और दुबई कनेक्शन तक पर सवाल किए गए. सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो नोएडा के सचिन के संपर्क में आई और दावा है कि दोनों ने शादी कर ली.