महाराष्ट्र झारखंड में आज विधानसभा चुनाव का ऐलान होगा. दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. झारखंड में 81 और महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव का एलान होगा. तारीखों के एलान से पहले ही महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक में आरोुपों को शोर शुरु हो गया है.