उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक रिजॉर्ट से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव मिल गया है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने सर्चिंग के दौरान चिल्ला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. शिनाख्त के लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया. देखें ये वीडियो।
The Uttarakhand Police has found the body of a 19-year-old woman, who went missing at a resort owned by a BJP leader's son, from a canal. Watch this video to know more.