रेलवे की बिल्डिंग में लगी आग पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रेलवे पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि ये रेलवे की जिम्मेदारी है. वो बिल्डिंग का नक्शा भी नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि आग पर वो सियासत नहीं करना चाहती लेकिन रेलवे का कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच ममता बनर्जी ने मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया तो पीएम नेशनल रिलीफ फंड से भी मृतक के आश्रित को 2 लाख और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये देने का एलान हुआ है. देखें वीडियो.