यूक्रेन पर रूसी हमले का आज बीसवां दिन है. एक तरफ कल से रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर बातचीत जारी है और दूसरी तरफ रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और गोले बरसा रहा है. रूसी हमले में यूक्रेन के शहर-शहर बर्बाद हो रहे हैं. खारकीव और मरियूपोल में बर्बादी ज्यादा है लेकिन अब जंग की आंच कीव तक पहुंच गई है. कीव में कल रूसी हमला हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. देखिए 9 बज गए.
Russian forces continued their offensive in an ever-widening swathe in Ukraine on Tuesday. As Russia's war on Ukraine entered the 20th day, many Ukraine's cities destroyed in Russian attack.