scorecardresearch
 
Advertisement

हंगामेदार थी शुरुआत, अविश्वास प्रस्ताव पर आज क्या हो सकता है खास? देखें 9 बज गए

हंगामेदार थी शुरुआत, अविश्वास प्रस्ताव पर आज क्या हो सकता है खास? देखें 9 बज गए

जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, आगाज ठीक वैसा ही हुआ - हंगामेदार. अटकलें थीं कि सदस्यता वापसी के बाद राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की ओपनिंग करने उतरेंगे लेकिन स्पीकर ने राहुल गांधी की जगह गौरव गोगोई का नाम पुकारा बीजेपी भौंचक्की रह गई. बीजेपी के इस तेवर से जाहिर है कि राहुल गांधी को लेकर सत्ता पक्ष रणनीति बनाकर आए थे लेकिन कांग्रेस ने ऐन वक्त पर रणनीति बदलकर बीजेपी को गच्चा दे दिया.

There were speculations that after the withdrawal of the membership, Rahul Gandhi would come to open the discussion on the no-confidence motion, but he did not. Congress changed the strategy at the last moment.

Advertisement
Advertisement