पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच बातचीत का अहम मुद्दा मुक्त व्यापार समझौता होगा. इसके अलावा दोनों नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. बताया गया है कि पीएम मोदी और जॉनसन जलवायु परिवर्तन को लेकर भी किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं. शिक्षा और नौकरियों के अलावा भारत में साइंस, हेल्थ एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश को लेकर भी ब्रिटिश पीएम जॉनसन की तरफ से कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. दोनों देश डिफेंस सेक्टर में साझेदारी के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर भी सहमत हो सकते हैंय इसके अलावा दोनों देशों के बीच जॉइंट साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम पर भी समझौता हो सकता है.
The main issue of talks between PM Modi and Boris Johnson will be the free trade agreement. Apart from this, security and terrorism issues in the Indo-Pacific region, agreement on climate change, education and jobs, and investment in the field of science, health, and technology in India can also be discussed between the two leaders. Watch 9 Baj Gaye.