कोविड-19 के हमले के बाद संसद का आज पहला अधिवेशन है. कोरोना ने जिस तरह आम जिंदगी को बदलकर रख दिया, इससे संसद भी अछूती नहीं. तमाम एहतियातों और उपायों के बीच संसद सत्र का आगाज हुआ है. अभी लोकसभा की कार्यवाही चल रही है. 3 बजे से 7 बजे तक राज्यसभा चलेगी. संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया. जिसमें पांच लोकसभा सांसद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में मॉनसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन होगा. देखें वीडियो.