लालकिले पर 26 जनवरी को मचे तांडव के रोज नए सबूत, नए वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसे वीडियो जो बताते हैं कि उपद्रवियों की भीड़ सिर्फ जोश या जुनून में लालकिले नहीं पहुंच गई थी. इसके पीछे गहरी साजिश थी. उपद्रवी हिंसा की पूरी तैयारी करके आए थे. ये तस्वीरें ठीक लाल किला में ऊँचाई पर मौजूद तिरंगे के पैसेज के करीब की हैं. यहां 26 जनवरी को 25 पुलिस वाले तैनात थे, लेकिन ऊपर तक पहुंच गए. उपद्रवियों के सिर पर तो मानो खून सवार था. एक एक करके ये उपद्रवी तिरंग वाले पैसेज तक पहुंच गए. देखें